पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल यदि सही साबित हुए तो तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से सीएम बनेंगे। साथ ही वो 31 साल की उम्र में सीएम बनने वाले देश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि इसके पहले एम ओ हसन फारुक, अप्रैल 1967 को मात्र 29 साल की उम्र में पुडुचेरी के सीएम बने थे। हालांकि पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है, जबकि बिहार में इससे पहले सतीश प्रसाद सिंह सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने महज 32 साल की उम्र में जनवरी 1968 को सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली थी।