सवा 7 घंटे बिहार में रहेंगे PM मोदी, 45-45 मिनट पर करेंगे 3 सभाएं , नक्सली खतरे को लेकर अलर्ट जारी

भागलपुर (Bihar )। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार आ रहे हैं। वे तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर एनडीए (NDA) के समर्थकों में उत्साह है। लेकिन, प्रशासन के लिए परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठनों और नक्सलियों से उनकीक सुरक्षा को खतरा है। हालांकि इसे देखते हुए संबंधित तीन जिलों के डीएम-एसपी के अलावा अन्य वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया है। बता दें कि पीएम इस दौरान बिहार में लगभग सवा सात घंटे रहेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 3:22 AM IST / Updated: Oct 22 2020, 06:22 PM IST

15
सवा 7 घंटे बिहार में रहेंगे PM मोदी, 45-45 मिनट पर करेंगे 3 सभाएं , नक्सली खतरे को लेकर अलर्ट जारी

खबर है कि पीएम की भागलपुर, सासाराम और गया में होने वाली चुनावी सभा में उनके हेलीपैड और आसपास एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय ने की है। भागलपुर में आईपीएस पंकज राज, गया में आईपीएस संजय कुमार सिंह और सासाराम में आईपीएस आदित्य राज की प्रतिनियुक्ति की गई है। (फाइल फोटो)

25

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गया पहुंच जाएंगे। वहां से सासाराम के लिए रवाना होंगे। सासाराम में सुबह लगभग साढ़े दस बजे से उनका संबोधन शुरू होगा, जो 45 मिनट का होगा। वहां से गया के लिए रवाना हो जाएंगे।(फाइल फोटो)

35

गया में पीएम दोपहर लगभग सवा बारह बजे से एक बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गया में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे भागलपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर लगभग ढाई बजे भागलपुर हवाई अड्डा परिसर पहुंच जाएंगे।(फाइल फोटो)

45

पीएम भागलपुर में दोपहर 2.40 से 3.25 तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से गया के लिए रवाना होंगे और गया से शाम 4.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान आतंकी संगठनों और नक्सलियों से उनकी सुरक्षा को खतरा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से आईजी (सुरक्षा) ने तीनों जिलों के डीएम और एसपी के अलावा अन्य वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया है। (फाइल फोटो)
 

55

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय से आईजी (सुरक्षा) ने संबंधित जिलों को अलर्ट करते हुए कई आतंकी संगठनों और नक्सलियों से पीएम की सुरक्षा को खतरा बताते हुए कड़ी नजर रखने को कहा है। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos