भागलपुर (Bihar )। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार आ रहे हैं। वे तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर एनडीए (NDA) के समर्थकों में उत्साह है। लेकिन, प्रशासन के लिए परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठनों और नक्सलियों से उनकीक सुरक्षा को खतरा है। हालांकि इसे देखते हुए संबंधित तीन जिलों के डीएम-एसपी के अलावा अन्य वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया है। बता दें कि पीएम इस दौरान बिहार में लगभग सवा सात घंटे रहेंगे।