जेल में पप्पू अक्सर जेल सुपरिटेडेंट के आवास से लगे मैदान में लड़कों को क्रिकेट खेलते देखा करते थे। लड़कों में एक रंजीता का छोटा भाई विक्की भी था। पप्पू की विक्की के साथ दोस्ती हो गई थी। पप्पू ने विक्की की फैमिली एलबम में ही पहली बार रंजीता को टेनिस खेलते देखा था। फोटो देखने के बाद वह रंजीता को दिल दे बैठे थे। पप्पू यादव जेल से छूटने के बाद रंजीता से मिलने अक्सर उस टेनिस क्लब में पहुंच जाते थे, जहां वो खेला करती थीं। (फाइल फोटो)