भव्य तस्वीरेंः BJP मुख्यालय पर बिहार जीत का जश्न, कुछ यूं नजर आए PM, मोदी, शाह-नड्डा पर फूलों की बारिश

Published : Nov 11, 2020, 06:54 PM ISTUpdated : Nov 12, 2020, 10:34 AM IST

बिहार में एनडीए ने एक बार फिर सत्ता का सफर तय कर लिया है। नीतीश कुमार की फिर से सरकार बनने वाली है। खबर है कि वो दीपावली बाद 16 से 18 नवंबर के बीच सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं,  चुनाव परिणाम के आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हैं। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जश्न में शामिल हैं। आइये देखते हैं तस्वीरें।  

PREV
121
भव्य तस्वीरेंः BJP मुख्यालय पर बिहार जीत का जश्न, कुछ यूं नजर आए PM, मोदी, शाह-नड्डा पर फूलों की बारिश


पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा पर ही आज देश सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है. ये भरोसा हम आपके लिए सबसे बड़ी पूंजी है।

221

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा पर ही देशवासियों का स्नेह और विश्वास बढ़ता जा रहा है।

321

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारकर और मुझे चुनौती देने वालों को जनता जवाब देगी। 

421

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बिहार के पास साइलेंट वोटर का एक ऐसा वर्ग है जो उसे बार-बार वोट दे रहा है। ये साइलेंट वोटर है देश की महिला शक्ति।

521


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से जैसी लड़ाई भारत ने लड़ी वैसी लड़ाई किसी ने नहीं लड़ी।

621


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जीत का उन्माद नहीं और हार का अवसाद नहीं यही हमारी परिपाटी रही है।

721

हमने मार ली बाजी। बीजेपी के समारोह में कुछ इस अंदाज में दिखे पीएम नरेंद्र मोदी।

 

821

पीएम नरेंद्र मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए। 

921

इस यादगार पल को अपनी मोबाइल में इस तरह कैद करते दिखे लोग। 

 

 

1021

समारोह में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम नरेंद्र मोदी। 

1121

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते बीजेपी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

1221

एक तस्वीर मैं भी ले लूं

बीजेपी के पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भीड़। पीएम नरेंद्र मोदी का जब संबोधन शुरू हुआ तो लोग इस तरह अपने मोबाइल में उसे कैद करने की कोशिश करते दिखे।

1321

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माल्यार्पण कर स्वागत करते बीजेपी के नेता।

 

1421

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। 

1521

एनडीए के जीत के बाद लोगों के बीत कुछ इस तरह जश्न मनाते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा।

1621
1721

बीजेपी के पार्टी कार्यालय पर इस तरह से जश्न मनाने के लिए आए कार्यकर्ता।

1821

बिहार में एनडीए की जीत का दिल्ली में इस तरह से मनाया जा रहा जश्न।

1921

पार्टी कार्यालय पर आयोजित समारोह को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

2021

एनडीए की जीत के बाद समारोह में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह पार्टी मुख्यालय पहुंचे। 
 

2121

बिहार में एनडीए की जीत के बाद समारोह में पहुंचे राजनाथ सिंह, मनोज तिवारी समेत कई बड़े नेता।

Recommended Stories