पटना (Bihar) । बिहार में एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले प्रतिभाशाली हैं। तथागत अवतार तुलसी ( Tathagata Avatar Tulsi ) भी इन्हीं में से एक हैं। तथागत ने अपनी प्रतिभा से महज 9 साल की उम्र में हाईस्कूल, 12 साल में नेट और 22 की उम्र में देश के सबसे यंग प्रोफेसर (Young professor) बनकर दुनिया को हैरान कर दिया था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (Guinness Book of Record) और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (Limca Book of Record) में भी दर्ज है। तथागत जब आठ साल के थे तब नियम की वजह से उन्हें कक्षा 6 की परीक्षा देने की इजाजत नहीं मिली थी। लेकिन, काफी अनुरोध पर स्कूल प्रशासन ने परीक्षा में बैठने की अनुमति दी। स्कूल के वार्षिकोत्सव में के दिन परिणाम सुनाया गया, जिसमें उनका नाम नहीं था। बाद में स्कूल ऑथिरिटी ने बताया कि तथागत ने न सिर्फ क्लास में टॉप किया है बल्कि पूरे स्कूल में टॉप किया है। मगर, अंडर एज होने की वजह से उन्हें प्रमोट नहीं कियाया जा सकता।
(बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी हलचल के बीच हम अपने पाठकों को 'बिहार के लाल' सीरीज में कई हस्तियों से रूबरू करा रहे हैं। इस सीरीज में राजनीति से अलग राज्य की उन हस्तियों के संघर्ष और उपलब्धि के बारे में जानकारी दी जाएगी जिन्होंने न सिर्फ बिहार बल्कि देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। ये हस्तियां खेल, सिनेमा, कारोबार, किसानी और ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी हैं। आज तथागत की कहानी।)