Published : Sep 11, 2020, 06:15 PM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 12:16 PM IST
पटना (BIHAR)। बिहार की राजनीति में हमेशा से ही बाहुबलियों का बोलबाला रहा। इनमें तीन बार विधायक रहे मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला (Munna Shukla) भी शामिल है। कहते हैं कि उसने अपराध की दुनिया में पैर रखने के लिए सीधे डीएम की हत्या कर दी थी। वह फिलहाल पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद (Former Minister Brijbihari Prasad) की हत्या (Murder) के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। लेकिन, जेल के अंदर से पीएचडी (Phd)और डांस का लुत्फ उठाते हुए भी सुर्खियों में रहा है।
बिहार के लालगंज क्षेत्र के मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई थी। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। बड़ा भाई छोटन शुक्ला अपराध जगत का बेताज बादशाह बन रहा था। उसने यूनिवर्सिटी से आपराधिक यात्रा शुरू की थी। बाद में वे ठेकेदारी करने लगा। बताते हैं कि उत्तर बिहार के हर बड़े प्रोजेक्ट पर छोटन का कब्जा होता था।
(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
26
छोटन शुक्ला अंडरवर्ल्ड में वर्चस्व बनाए रखने की जंग में भी शामिल रहा। इसी दौरान 1994 में उसकी हत्या हो गई। आरोप पू्वमंत्री बृजबिहारी प्रसाद पर भी लगा। इसी हत्या के विरोध में मुन्ना प्रदर्शन कर रहा था कि गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की भीड़ में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका सीधा आरोप मुन्ना शुक्ला पर लगा। इसके बाद वह अपराध जगत में चला आया।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
36
छोटन शुक्ला के सभी आपराधिक साथी, मुन्ना के साथ आ गए। और वह धीरे-धीरे अपराध जगत में पैर जमाने लगा। इसी दौरान उसका लिंक बाहुबली सूरजभान से भी जुड़ा। इसके बाद वह भी बड़े भाई की तरह मुजफ्फरपुर के बड़े प्रोजेक्टों को कराने की ठेकेदारी लेने लगा।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
46
3 जून 1998 को इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में पूर्व मंत्री बृज बिहारी भर्ती थे। इसी रात आठ बजे वह पार्क में टहल रहे थे कि 6-7 बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मामले की सीबीआई जांच हुई। जिसमें सूरभान के साथ मुन्ना शुक्ला का भी नाम आया। मुन्ना ने गुनाहों की सजा से बचने के राजनीति का सहारा लिया, और तीन बार विधायक बना।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
56
मुन्ना शुक्ला को कोर्ट ने पूर्व मंत्री बृज बिहारी की हत्या के मामले में दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुना दी। बताते हैं कि पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला जेल में रहते हुए भी सुर्खियों में रहा, क्योंकि जेल के अंदर से ही उसने हिंदी पीएचडी की उपाधि हासिल की थी।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
66
मुन्ना शुक्ला ने मुजफ्फरपुर के रामेश्वर कॉलेज से यह उपाधि हासिल की। इतना ही नहीं जेल के अंदर डांसर्स नचाते हुए भी उसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।