Published : Oct 15, 2020, 06:32 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 07:10 PM IST
पटना। जनअधिकार पार्टी चीफ और पूर्व सांसद पप्पू यादव पर बिहार विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें हैं। कभी लालू यादव की सरपरस्ती में रहे पप्पू की राजनीति से अब आरजेडी को शायद दिक्कत हो रही है। पार्टी ने एक वीडियो साझा कर इशारों-इशारों में तंज़ कसा है। वीडियो में पप्पू यादव केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और दूसरे बीजेपी नेताओं के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। आरजेडी ने ट्विटर पर तंज़ कसते लिखा- "ये पब्लिक है! ये सब जानती है! अंदर क्या है! बाहर क्या है! ये सब कुछ पहचानती है!"
बताते चलें कि पप्पू यादव ने बिहार में छोटे दलों को जुटाकर प्रगतिशील डेमोक्रेटिक अलाएंस बनाया है। अलाएंस में एसडीपीआई, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और अन्य दल शामिल बताए जा रहे हैं। पप्पू यादव ने इस बार खुद भी मधेपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वो अपने गठबंधन की ओर से सीएम पद के दावेदार भी हैं।
25
2015 से ही पप्पू यादव और आरजेडी के बीच तनातनी है। आरजेडी से निकलने के बाद उन्होंने जन अधिकार पार्टी की स्थापना की थी। जबकि उनकी पत्नी रंजीता कौर कांग्रेस की नेता हैं। आरजेडी बिहार में जन अधिकार पार्टी जैसे छोटे विपक्षी दलों को एनडीए की बी टीम मानती है। पार्टी के आरोप हैं कि ये सब विपक्ष के वोट काटने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। आरजेडी का ट्वीट इस बात का इशारा भी करता है।
35
वैसे पप्पू यादव लंबे वक्त से लालू परिवार और तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी महागठबंधन से अलग हो जाने की बात कही है। वैसे पूर्णिया और आसपास के कुछ इलाकों में पप्पू यादव का अच्छा खासा दबदबा है। लालू परिवार यहां तक कि तेजस्वी यादव ने भी पप्पू यादव पर तीखे कमेंट किए हैं।
45
आरजेडी को इस बात का डर है कि पप्पू, यादव वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं। वैसे पप्पू यादव पिछले पांच साल से काफी सक्रिय भी हैं। लालू से राजनीति का ककहरा सीखने वाले पप्पू की गिनती बाहुबली में होती थी। उन्हें सजा भी मिल चुकी है। लेकिन अब पप्पू यादव राजनीति और समाज सेवा में ही सक्रिय हैं।
55
पप्पू यादव कई बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2015 में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने वाले सांसद के रूप में सम्मानित किया गया है। 2014 के बाद पप्पू यादव ने कोई चुनाव नहीं जीता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।