PM मोदी के डुप्लीकेट भी आजमा रहे चुनाव में किस्मत, जीतने पर सीधे बनना चाहते हैं बिहार का CM

गोपालगंज/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हमशक्‍ल के रूप में अभिनंदन पाठक (Abhinandan Pathak) ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। चुनाव के सीजन में वो कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनकी चर्चा अनिवार्य हो जाती है। अब बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) हो रहे हैं और अभिनंदन सुर्खियों में न आएं ये कैसे हो सकता है। दरअसल, 2019 में लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ चुके अभिनंदन इस बार बिहार के चुनावी मैदान में हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 12:21 PM IST

15
PM मोदी के डुप्लीकेट भी आजमा रहे चुनाव में किस्मत,  जीतने पर सीधे बनना चाहते हैं बिहार का CM

अभिनंदन मूलत: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से वो बिहार में हैं। उन्होंने गोपालगंज जिले की हथुआ सीट से नामांकन दाखिल किया है। गोपालगंज के गांव में अभिनंदन की ससुराल भी है। यूपी में सांसद बनने में नाकाम हो चुके प्रधानमंत्री के हमशक्ल अब ससुराल से विधायक बनना चाहते हैं। 
 

25

अभिनंदन ने मुख्यमंत्री पद के लिए भी ताल ठोक दी है। लोकल मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई विकास के लिए है। अगर मैं विधानसभा का चुनाव जीतकर पटना तो मैं मुख्यमंत्री भी बनने की कोशिश करूंगा। अभिनंदन ने यह भी दावा किया कि अगर वो सीएम बनने में कामयाब हुए तो बिहार का खूब विकास करेंगे। अमीरी और गरीबी के फासले को खत्म करेंगे। 

35

अभिनंदन हथुआ में घूम-घूमकर अपना प्रचार भी कर रहे हैं। ये बाद की बात है कि अभिनंदन चुनाव में क्या करते हैं। लेकिन वो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। यहां से JDU के दिग्गज मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं। 
 

45

यहां समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह एनडीए के उम्मीदवार है। रामसेवक लगातार चार बार से विधायक बनते आ रहे हैं।जानकारी के मुताबिक गोपालगंज जिले के सवनाहा गांव में ससुराल में अभिनंदन को जमीन मिली है। वो यही रहते हैं।

55

अभिनंदन कई पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं। कांग्रेस भी इसमें शामिल है।   

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos