इन सीटों से लड़ रहे बाहुबली, कोई जेल में है तो कोई जमानत पर बाहर, बेटा-पत्नी भी आजमा रहे किस्मत

पटना (Bihar,) । बिहार विधानसभा चुनाव में बाहुबलियों का आज भी वर्चस्व है। प्रमुख दल भी इन्हें या इनके परिवार के सदस्यों को टिकट देने में पीछे नहीं हैं। अब तक 9 ऐसे बाहुबली नेताओं और उनके बेटे या पत्नियों को टिकट मिलने की जानकारी है, जो पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें तो कुछ ऐसे भी हैं, जो जेल में है और कुछ जमानत पर बाहर। हालांकि अभी भी मुन्ना शुक्ला जैसे बाहुबली चुनाव लड़ने के लिए टिकट की जुगाड़ में हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 9:49 AM IST / Updated: Oct 20 2020, 03:11 PM IST

19
इन सीटों से लड़ रहे बाहुबली, कोई जेल में है तो कोई जमानत पर बाहर, बेटा-पत्नी भी आजमा रहे किस्मत

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरण में चुनाव होना है। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा, जबकि दूसरे चरण को 3 नवंबर और आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी सीटों पर चुनाव होने के बाद मतगणना 10 नवंबर को होगी।

29

अनंत सिंह का नाम चर्चित बाहुबली नेताओं में से एक है। वो कुछ साल पहले तक जेडीयू के नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी थे। लेकिन, बाढ़ में पुटुश हत्याकांड के बाद उनका जदयू से नाता टूट गया। इसके बाद वे निर्दलीय विधायक बने। इस बार आरजेडी में आ गए और मोकाम से फिर चुनाव लड़ रहे हैं।

39

रीतलाल डेढ़ माह पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। आरजेडी ने दानापुर विधानसभा सीट से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि यह वही रीतलाल है, जिनसे कभी लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती को जिताने के लिए मदद मांगी थी। हालांकि वो हार गई थी।

49

बाहुबली रामा सिंह काफी विरोध के बाद भी आरजेडी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी वीणा सिंह को चुनाव में उतारा है, जो महनार विधानसभी सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
 

59

बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के अलावा आरजेडी ने उनके बेटे चेतन आनंद को भी चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने चेतन आनंद को सीतामढ़ी जिले के पास स्थित शिवहर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

69

नवादा से राजद के विधायक रहे बाहुबली राजबल्लभ यादव नाबालिग से रेप के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी विभा देवी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया, जो पत्नी नवादा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

79

आरजेडी के सांसद रह चुके बाहुबली प्रभुनाथ सिंह इन दिनों जेल में सजा काट रहे हैं। उनकी जगह आरजेडी ने उनके बेटे रणधीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वो छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

(फोटो में प्रभुनाथ सिंह)

89

बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह इन दिनों गोपालगंज के पूर्व डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड के आरोपी के रूप में जेल में सजा काट रहे हैं। लेकिन, उनकी पत्नी लवली आनंद को आरजेडी ने टिकट दिया है, जो सहरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

99

बिहार के बाहुबली नेताओं में एक चर्चित नाम विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला का भी रहा है। लालगंज विधानसभा सीट से करीब डेढ़ दशक तक विधायक रहे मुन्ना शुक्ला इस साल भी चुनाव निर्दलीय लड़ रहे हैं।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos