पुष्पम प्रिया चौधरी पहनती हैं 8 लाख की अंगूठी, जानिए कितनी है संपत्ति, सीएम नीतीश का करीबी है परिवार

पटना (Biha) । खुद को सीएम फेस बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) ने बांकीपुर (Bankipur)से नामांकन किया है, वो रत्नों की काफी शौकीन हैं। उनके हाथों में जो अंगूठियां देखती है, वह उसकी कीमत आठ लाख रुपए बता रही हैं। चल संपत्ति 15 लाख 92 हजार 487 रुपये कीमत की है तो अचल संपत्ति एक भी नहीं। उनके पास एक भी वाहन नहीं है। बताते चले कि उनका परिवार 40 साल से राजनीति में सक्रिय है। उनके दादा, पिता और चाचा , सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबियों में गिने जाते रहे हैं। चाचा इस बार भी जदयू प्रत्याशी हैं, जबकि पिता एमलसी थे, जिनका हाल ही में कार्यकाल समाप्त हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 6:49 AM IST / Updated: Nov 09 2020, 12:43 PM IST

16
पुष्पम प्रिया चौधरी पहनती हैं 8 लाख की अंगूठी, जानिए कितनी है संपत्ति, सीएम नीतीश का करीबी है परिवार

पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर है विशनपुर गांव की रहने वाली हैं। जहां उनके चचेरे चाचा रहते हैं। पुष्पम इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय से एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज और लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है। 

(फाइल फोटो)

26

इसी साल मार्च माह में अखबारों में बड़े-बडे़ विज्ञापन के साथ राजनीति में इंट्री करने वाली प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी कर्जदार हैं। वह एजुकेशनल लोन का पैसा नहीं चुका पाई हैं। 

(फाइल फोटो)

36

खुद को सीएम फेस बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी के हाथ में भी नगदी के नाम पर महज 8 हजार रुपए ही है। इतना ही नहीं उनके पास कोई जमीन नहीं है। 

(फाइल फोटो)

46

ब्लैक ड्रेस को लेकर चर्चा में रहने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी नीलम और पोखराज की अंगूठी पहनती हैं, जिसमें नीलम के अंगूठी की कीमत पांच लाख और पोखराज की कीमत तीन लाख रुपए है। 

(फाइल फोटो)

56

बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी के दादा उमाकांत चौधरी जेडीयू के संस्थापक सदस्यों से एक थे। साल 2005 में दरभंगा के हायाघाट से विधानसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए। उनके पिता विनोद कुमार चौधरी जेडीयू से एमएलसी रहे हैं, जिनका हाल ही में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है।

(फाइल फोटो)

66

पुष्पम के चाचा विनय कुमार चौधरी ने 2010 में दरभंगा जिले के बहादुर विधानसभा सीट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे, जो हार गए थे। वे इस बार दरभंगा के बेनीपुर सीट से जदयू के प्रत्याशी हैं। 

(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos