KBC में बिहार का बजा डंका,12 साल तक स्कूल नहीं गए थे शरद सागर,राजलक्ष्मी ने ऐसे दिया 15 सवालों में 14 के जवाब

पटना (Bihar ) । कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में इस बार भी बिहार का डंका बजा। पटना की राजलक्ष्‍मी ने 15 सवालों में से 14 के सही जवाब देकर 12.50 लाख जीत लिया है। वो कॉमर्स की स्टूडेंट हैं और पटना से पढ़ाई पूरी की है। इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। वहीं, एक्सपर्ट के तौर पर पटना के व्यवसायी शरद सागर भी मौजूद थे, जो 12 साल तक स्कूल नहीं गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 5:24 AM IST / Updated: Oct 16 2020, 01:49 PM IST

17
KBC में बिहार का बजा डंका,12 साल तक स्कूल नहीं गए थे शरद सागर,राजलक्ष्मी ने ऐसे दिया 15 सवालों में 14 के जवाब

राजलक्ष्‍मी ने शो के दौरान बताया था कि उनके पिता स्टील की चादरों से बने ट्रक का व्यवसाय करते हैं। पिता के व्‍यवसाय के बीच एक ऐसा भी दौर आया था, जब उन्‍हें अपनी फिक्‍स डिपॉजिट (FD) तोड़नी पड़ी थी। हालांकि, अब सब ठीक है। वो पिता के व्यवसाय में मदद भी कर रही हैं। 

27

एक्सपर्ट शरद सागर ने शो के दौरान बताया कि सिवान में उनके पिता बिमलकांत प्रसाद जब बैंक की नौकरी में थे, तब उनका बचपन बिहार के गांवों एवं शहरों में बीता। लेकिन, वो 12 साल तक स्कूल नहीं गए थे। तीनों भाई बहन घर पर ही पढ़ाई किया करते थे। इस दौरान माता-पिता के मार्गदर्शन में उन्होंने इतनी बेहतर पढ़ाई की कि आसपास के मोहल्ले के लोग कहते, शरद आपको तो केबीसी में जाना चाहिए।

37

बताते चले कि राजलक्ष्मी ने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 10 हजार रुपए का पहला पड़ाव पार कर लिया था। 20 हजार रुपए के सवाल वह शरीर में सबसे बड़ा और भारी मांस कौन सा है, पर फंस गई थी, जिसपर उन्होंने पहली लाइफलाइन 'फोन अ फ्रेंड' का इस्तेमाल करते हुए अपने भाई से बात की और सही जवाब देकर आगे बढ़ी थी। 
 

47

राजलक्ष्मी से जब 40 हजार रुपए के लिए सवाल में उन्हें फिल्म मणिकर्णिका का एक दृश्य दिखाया गया है और उसमें पूछा गया मणिकर्णिका घाट कहां है। इसके लिए उन्होंने दो लाइफलाइन इस्तेमाल किए। जिसमें एक्सपर्ट शरद सागर ने मदद किया और उन्होंने सवाल का सही जवाब दिया।
 

57

राजलक्ष्मी ने 80 हजार रुपए के सवाल पर भी आखिरी हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर ली थी। इसके बाद वो खुद सवालों का जवाब देना शुरू की और 12.50 लाख रुपए जीत ली। लेकिन, 25 लाख रुपए के सवाल पर वह फंस गईं। 

67

दरअसल उनसे अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि इनमें से किस राजनेता को गांधी जी ने 'अजातशत्रु' यानी 'जिसका कोई शत्रु न हो' कहा था? उन्होंने सवाल में विकल्प दिए गए- मौलाना अबुल कलाम आजाद,  लाल बहादुर शास्त्री, सी राजगोपालाचारी, और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद। हालांकि इस सवाल का सही उत्तर है डॉ. राजेन्द्र प्रसाद।

77

एक के बाद एक सवालों के सही जवाब देने वाली बिहार की राजलक्ष्मी ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीत चुकी थी, जिसके बाद वो प्रतियोगिता से खुद को बाहर कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos