...तो बिना लाइसेंस ट्रैक्टर चला रहे थे तेजस्वी यादव, JDU की इस डिमांड पर झल्ला जाएंगे RJD के नेता

पटना। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार में एक-दूसरे पर राजनीतिक हमलों का सिलसिला तेज हो गया है। एक दिन पहले किसान बिल (Kisan Bill) पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आरजेडी (RJD) नेताओं ने पटना में प्रोटेस्ट मार्च निकाला था। इस दौरान समर्थकों के हुजूम के साथ नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ट्रैक्टर चलाकर किसानों के मुद्दे पर एनडीए (NDA) सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे। अब जेडीयू (JDU) ने तेजस्वी की ड्राइविंग पर सवाल उठाए हैं। उधर, गुप्तेश्वर पांडेय की एनडीए में एंट्री पर पप्पू यादव ने भी तीखा सवाल किया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 11:54 AM IST

15
...तो बिना लाइसेंस ट्रैक्टर चला रहे थे तेजस्वी यादव, JDU की इस डिमांड पर झल्ला जाएंगे RJD के नेता

नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने तेजस्वी से ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस मांगा। बताते चलें कि ट्रैक्टर की छत पर तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) भी बैठे नजर आए थे। मंत्रीजी ने इसे भी मोटर व्हिकल एक्ट का उल्लंघन बताया है। नीरज कुमार ने कहा- धारा 420 के आरोपी तेजस्वी यादव, आपके आंदोलन में भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया। ट्रैक्टर है कृष्णा राय जी का और चला रहे हैं आप। 

25

नीरज कुमार ने कहा- बिहार की जनता को बताइए कि आपके पास मीडियम गुड व्हिकल का लाइसेंस है भी या नहीं। और छतरी पर बैठे आपके भाई मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 179 का उल्लंघन कर रहे हैं। क्या अपराध आप लोगों का राजनीतिक कुसंस्कार है?  नीरज कुमार ने लालू राबड़ी (Lalu Yadav Rabari devi) पर भी निशाना साधा। 
 

35

हालांकि आरोपों पर आरजेडी (RJD) ने तीखा पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी फोबिया से जेडीयू परेशान है। जिस तरह से तेजस्वी के नेतृत्व में किसान बिल का विरोध हुआ उससे ये लोग घबरा गए हैं। अब जनता की अदालत में आखिरी फैसला होगा। 
 

45

उधर, जन अधिकार पार्टी (JAP) के मुखिया पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) की एनडीए में एंट्री को लेकर सवाल खड़े किए। गुप्तेश्वर को लेकर पप्पू यादव ने कहा- वो हमेशा से ही नेता रहे हैं। उन्होंने कहा, ज़्यादातर ब्राह्मण समाज गरीब है लेकिन गुप्तेश्वर बहुत ही अमीर हैं। पप्पू ने नरोना मर्डर केस को लेकर गुप्तेश्वर से सवाल भी पूछे। 
 

55

चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के साथ गठबंधन को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अगर लोग आए तो वो उनके पीछे रहकर करेंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos