एक्सपर्ट शरद सागर ने शो के दौरान बताया कि सिवान में उनके पिता बिमलकांत प्रसाद जब बैंक की नौकरी में थे, तब उनका बचपन बिहार के गांवों एवं शहरों में बीता। लेकिन, वो 12 साल तक स्कूल नहीं गए थे। तीनों भाई बहन घर पर ही पढ़ाई किया करते थे। इस दौरान माता-पिता के मार्गदर्शन में उन्होंने इतनी बेहतर पढ़ाई की कि आसपास के मोहल्ले के लोग कहते, शरद आपको तो केबीसी में जाना चाहिए।