पटना (Bihar) । देश-दुनिया में बिहार की पहचान राज्य की प्रतिभाओं की वजह से भी हुई। बिहार की माटी ने कई गणितज्ञ दिए हैं। वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashistha Narayan Singh) इन्हीं में सबसे खास हैं। गरीबी के बावजूद अपनी लगन और बुद्धि की वजह से उन्होंने मुकास उच्च शिक्षा प्राप्त की। कहते हैं कि 1969 में नासा का अपोलो मिशन लॉन्च हुआ था। तब पहली बार इंसान को चांद पर भेजा गया था। लेकिन मिशन के दौरान कुछ देर के लिए 31 कंप्यूटर बंद हो गए थे। उस वक्त वशिष्ठ नारायण ने गणित लगाकर हिसाब निकाला।