कोई रिलीज नहीं कर रहा था फिल्म, बिहार के इस लाल ने खुद बना लिया 'नेटफ्लिक्स' जैसा OTT प्लेटफॉर्म

पटना (Bihar) । बिहार में प्रतिभाओं की बिल्कुल कमी नहीं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, राजनीति हो या कला और फिल्म जगत। बिहार की एक से बढ़कर एक हस्तियों ने मुश्किल हालात में और संसाधनों की कमी के बावजूद सफलता और प्रेरणा की मिसाल कायम की है। कुछ ऐसा ही कारनामा फिल्म निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा ने भी किया है। नितिन ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जिन्होंने बिल्कुल अलग तरह से दुनिया के सामने बिहार की तस्वीर पेश की है। उन्होंने भोजपुरी और मैथिली भाषा में बिहार की कहानी पर स्तरीय फिल्में बनाई है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 10:19 AM IST

110
कोई रिलीज नहीं कर रहा था फिल्म, बिहार के इस लाल ने खुद बना लिया 'नेटफ्लिक्स' जैसा OTT प्लेटफॉर्म

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली मैथिल में बनी उनकी फिल्म "मिथिला मखान" को चर्चाओं के बावजूद बड़े पैमाने पर निवेशकों और चैनल के मालिक ने दर्शकों की रूचि से अलग बताते हुए रिलीज करने से माना कर दिया था। हालांकि बिहार के इस लाल ने मुश्किल हालात में रास्ता खोज निकाला और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसा खुद का OTT प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया।
 

210

नितिन अब अपने प्लेटफॉर्म पर मिथिला मखान को रिलीज करने की तैयारी में है। नितिन कहते हैं, "बिहार में 2008 के बाढ़ में वह नेपाल-बिहार बॉर्डर पर NGO के साथ काम कर रहे थे। इस दौरान बाढ़ से हुई त्रासदी ने मन में कई कहानियों को जन्म दिया। जिसपर 2011 में पटकथा  लिखी, धीरे-धीरे कहानी विकसित हुई।"
 

310


नितिन ने बताया, "फिल्म बनाने के लिए 3-4 साल तक पैसे ढूंढते रहे मगर कोई निवेशक तैयार नहीं हो रहा था। हालांकि बहन नीतू चंद्रा ने साथ दिया और लोकेशन और कास्टिंग का काम शुरू हुआ। साथ में क्राउड फंडिंग भी शुरू हुई। लेकिन, ये फिल्म बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था। इसी दौरान सिंगापुर से समीर कुमार साथ आए और कुछ अन्य संसाधनों के साथ वह फिल्म बना सकें।"
 

410


नितिन के मुताबिक फिल्म को बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, क्योंकि हमें टोरंटो की सर्दियों में शूटिंग करना था। यह नहीं पता था कि वहां सर्दियों का मतलब सामान्य दिनों में -35 से लेकर -10 तक का तापमान होता है। हालांकि किसी तरह टोरंटो की गलियों में और उनके मेट्रो के अंदर गुरिल्ला शूटिंग पूरी की गई।

(फाइल फोटो)

510


नितिन चंद्रा बताते हैं कि टोरंटो में बीते वो सात दिन मेरे दिमाग में हमेशा के छपे रहेंगे। मैं उन सड़कों पर चलता था जहां सड़क के किनारे बर्फ का कीचड़ होता था। मैं कैमरा मैन जस्टिन चेम्बर्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग की। हम आगे की शूटिंग के लिए मई के महीने में बिहार पहुंचे तो वहां का तापमान + 45 डिग्री था। भीषण गर्मी में 22 दिन शूटिंग चली।
 

610

इस कहानी में हम लोग जो चाहते थे उससे कोई समझौता नहीं किया। शूटिंग नेपाल के भी कुछ हिस्सों में हुई थी। बिहार के दरभंगा के अलावा पटना, सहरसा, सुपौल, मधुबनी और कटिहार में शूटिंग हुई। नीतू चंद्र की वजह से फिल्म में हरिहरन, सोनू निगम, सुरेश वाडेकर सबने मैथिली में गाने आए।

710


नितिन चंद्रा बताते हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े चैनल के मालिकों से संपर्क किया। लेकिन, सभी ने फिल्म को नकार दिया, क्योंकि मैथिली भाषा का कोई खास सिनेमा नहीं है और न ही कोई ऐसा बाजार है।

810


नितिन चंद्रा ने हार नहीं मानी और यूट्यूब पर www.bejod. भोजपुरी मैथिली के वीडियो बनाकर माहौल बनाना शुरू कर दिए। साथ ही वीडियो में बताने लगे कि 2 अक्टूबर 2020 को "मिथिला मखान" फिल्म को उस पर रिलीज करेंगे। वहीं, फिल्म को सफलता मिली और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

910


फिल्म के डीवीडी पहुंचने की आखिरी तारीख 15 जनवरी को भी वह याद करते हैं। बताते हैं कि किसी कारणवश 14 तारीख के रात को फिल्म भेज पाए थे। उन्हें यकीन नहीं था कि यह पहुंचेगी भी या नहीं। लेकिन, जब मार्च में राष्ट्रीय पुरस्कार के परिणामों को सुना, तब खुशी का ठिकाना नहीं था।
 

1010

बताते चलें कि पिछले दस सालों से लगातार ऐसा करने वाले नितिन बिहार के अकेले ऐसे निर्देशक हैं। वह मानते हैं कि बिहार का सिनेमा खड़ा हुआ तो हिंदी सिनेमा में संघर्ष करने की जरूरत बिहार के कलाकारों को नहीं पड़ेगी, जिस तरह से बांग्ला, असमिया, ओड़िया, दक्षिण या मराठी गुजरती का सिनेमा अपने पैरों पे खड़ा है वैसे ही बिहार का सिनेमा अपने जमीं पर खड़ा हो सकता है और आसानी से यहां के कलाकारों को काम यहीं मिल सकता है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos