किसी ने दिया लड्डू का ऑर्डर-कोई मछली लेकर मंदिर पहुंचा, रिजल्ट के साथ-साथ देखें रोचक तस्वीरें

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों पर हुए वोटिंग की गिनती आज हो रही है। परिणाम को जानने की हर किसी को जिज्ञासा है। वहीं, गतगणना स्थल से लेकर बाहर तक कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं। किसी के समर्थक लड्डू का आर्डर दे रखे हैं तो कोई हवन पूजन करने में लगा हुआ है। आइये देखते हैं किस तरह के दिख रहे बिहार में नजारे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 5:12 AM IST / Updated: Nov 10 2020, 03:44 PM IST
17
किसी ने दिया लड्डू का ऑर्डर-कोई मछली लेकर मंदिर पहुंचा, रिजल्ट के साथ-साथ देखें रोचक तस्वीरें

मतगणना के रूझान को जानने के बाद कुछ इस तरह अपने खुशी का इजहार करते कार्यकर्ता। 

27

रूझान के देखते हुए कुछ प्रत्याशियों ने दिया है लड्डा बनाने का आर्डर। जिसे तैयार करने में जुटे कारीगर।

37

लोजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश मुक्त बिहार के लिए हवन किया। कहा कि आज बजरंगबली का दिन है। नीतीश कुमार की हार और लोजपा और भाजपा की जीत के लिए यह भव्य हवन किया गया है। इस हवन के जरिये भाजपा और लोजपा की सरकार बनने की कामना कर रहे हैं।
 

47

मतगणना शुरू होते ही आरजेडी समर्थकों का उत्साह बढ़ने लगा। एक समर्थक हाथ में तेजस्वी की तस्वीर लेकर राबड़ी आवास के पास पहुंचा था। तस्वीर में तेजस्वी की वह फोटो थी, जिसमें वह डिप्टी सीएम की शपथ ले रहे थे। उसका कहना था कि वह अब तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है।

57


आरजेडी का एक समर्थक मछली लेकर पहुंच गया। उसने कहा कि मछली शुभ संकेत है। इस बार तेजस्वी यादव ही सरकार बनाएंगे।
 

67

मतगणना स्थल पर हो रही मतो की गिनती। 

77

सुबह से ही हो रहे मतगणना की जानकारी लेने के लिए टीवी देखते परिवार के लोग।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos