बेगूसराय (, Bihar) । बिहार के कौरेय निवासी ब्रजेश कुमार ने धनबाद से तकनीकी शिक्षा लेकर गांव में पशुपालन शुरू कर न सिर्फ उसे अपनी आजीविका का साधन बनाया है, बल्कि वे आसपास के स्कूलों में अभियान चला कर बच्चों को कृषि व पशुपालन की संभावनाओं को लेकर लगातार जागरूक कर रहे हैं। इस समय पशुपालन उनका कारोबार हो गया है, जिससे उन्हें खूब कमाई भी होती है। अब तो बिहार के इस लाल के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक हो गए हैं। आज अपने वर्चुअल रैली के दौरान पीएम ने ब्रजेश से बात भी की। साथ ही हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सरकार के विजन से जुड़ने का ऑफर भी दिया।