पटना। 74 साल की आयु में दिग्गज समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया था। वो काफी दिनों से एम्स में अपना इलाज करा रहे थे। रघुवंश समाजवादी विचारों के लिए सिर्फ राजनीति ही नहीं करते रहे। बल्कि उसे जीवंत भी किया। ऐसे दौर में जब दिग्गज वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देते रहे, रघुवंश हमेशा परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ रहे। इसी चीज को लेकर अंतिम समय में लालू यादव के साथ चिट्ठी में उनके मतभेद भी सामने आ रहे हैं। हालांकि उनके इस्तीफे की एक वजह कुछ रिपोर्ट्स में बड़े बेटे की राजनीति में लॉन्चिंग भी बताई गई।