पहले यह चर्चा थी कि रघुवंश, कथित रूप से रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री से नाराज होकर पार्टी से बाहर जा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रघुवंश, रामा सिंह एपिसोड से तो नाराज थे ही पार्टी में अपने बेटे को भी बड़े ओहदे पर देखना चाहते थे। यह भी चर्चा थी कि नीतीश उनके सीनियर साथी लगातार रघुवंश के संपर्क में हैं। (फोटो में लालू की लिखी चिट्ठी)