1973 में वो मुंबई चले गए। मुश्किल हालात और कारोबारी प्रतिद्वंद्विता के बीच उन्होंने अपनी कंपनी "एल्केम लेबोरेटरीज" (Alkem Laboratories) की नींव डाली। शुरू के सालों में बेहद मुश्किल संघर्ष करना पड़ा। लेकिन, 1989 में उनकी कंपनी ने "एंटी बायोटिक कंफोटेक्सिम का जेनेरिक वर्जन टैक्सिम" बना लिया।
(फाइल फोटो)