16 अगस्त 2004 को रंगदारी के लिए व्यवसायी चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के दो बेटों राजीव और सतीश की तेजाब से नहालकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त राज्य में आरजेडी की सरकार थी और शहाबुद्दीन उसी पार्टी का बाहुबली नेता। आरजेडी के सरकार की वजह से पुलिसवाले भी उसकी गिरेबां पर हाथ डालने से बच रहे थे। लेकिन, बाद में इसी मामले में उसे उम्र कैद की सजा मिली।
(फाइल फोटो)