जब तथागत अवतार तुलसी आठ साल के थे तो नियम के अनुसार 6 क्लास की परीक्षा देने की इजाजत नहीं थी। लेकिन, काफी अनुरोध पर स्कूल प्रशासन ने परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी। स्कूल के वार्षिकोत्सव में के दिन परिणाम सुनाया गया, जिसमें उनका नाम नहीं था। लेकिन, बाद में स्कूल ऑथिरिटी ने बताया कि तथागत अवतार तुलसी ने न सिर्फ क्लास में टॉप किया है बल्कि पूरे स्कूल में टॉप किया है। मगर, उसे प्रोमोट नहीं कर सकते, क्योंकि वह अभी अंडर एज है।