बताते हैं कि तान्या अपने को बालिग बता रही थी। गुजरात पुलिस के साथ उसके के परिजन भी आए थे, जो उसे और उसके प्रेमी को कदमकुंआ थाना ले गए। फिर, कागजी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस दोनों को रात में ही विमान से लेकर गुजरात चली गई थी। बताते हैं कि प्रेमिका पुलिस के सामने प्रेमी के साथ रहने से मुकर गई। साथ ही गंभीर आरोप भी लगाए। इसके चलते प्रेमी समेत उनका पूरा परिवार फिलहाल मुश्किल में है।