केबीसी जीतने के बाद उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था। हालांकि, कुछ महीनों बाद मीडिया में खबरें आई थीं कि उनके रुपए खत्म हो गए हैं और उनके पास कोई जॉब नहीं है। हालांकि इसपर सुशील ने बताया कि एक बार एक जर्नलिस्ट का फोन आया था। उन्होंने सवाल किया कि क्या शो में जीते हुए पैसों का क्या हुआ? जिसपर मैं बताना नहीं चाहता था, सो मजाक में बोल दिया कि पैसे खत्म हो गए और उसके बाद मीडिया के लिए यह खबर बन गई।