12वीं पास तार किशोर बने बिहार के डिप्टी सीएम, पहली बार 165 वोटों से जीतकर बने थे MLA

पटना (Bihar) ।  एनडीए ने इस बार बिहार में दो डिप्टी सीएम का बनाया है। लगातार चार बार से विधायक तार किशोर प्रसाद को डिप्टी सीएम बनाया गया है। बता दें कि पहली बार महज 165 मतों से जीतकर विधायक बने तार किशोर का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना रिश्ता रहा है। इनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।
 

Ankur Shukla | Published : Nov 16, 2020 6:59 AM IST / Updated: Nov 17 2020, 03:38 PM IST

15
12वीं पास तार किशोर बने बिहार के डिप्टी सीएम, पहली बार 165 वोटों से जीतकर बने थे MLA


तारकिशोर प्रसाद का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना रिश्ता रहा है। उनका परिवार मूलरूप से सहरसा जिले के तलखुआ गांव का रहने वाला है। वो कलवार वैश्य समाज से आते हैं जिसे बिहार में पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त है।

25


तारकिशोर प्रसाद का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना रिश्ता रहा है। उनका परिवार मूलरूप से सहरसा जिले के तलखुआ गांव का रहने वाला है। वो कलवार वैश्य समाज से आते हैं जिसे बिहार में पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त है।

35


तारकिशोर प्रसाद की शिक्षा की बात करें तो वे 12वीं पास हैं। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिए गए हलफनामे के मुताबिक तारकिशोर प्रसाद करोड़पति हैं। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, वे व्यापार और कृषि भी संभालते हैं।

45


तारकिशोर प्रसाद की कुल घोषित संपत्ति 1.9 करोड़ रुपए है, जिसमें 49.4 लाख रुपये चल संपत्ति है और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। तारकिशोर प्रसाद कुल घोषित आय 3.7 लाख है, जिसमें 3.7 लाख रुपये उनकी व्यक्तिगत आय है।
 

55

मूलरूप से व्यापारिक परिवार से जुड़े तारकिशोर प्रसाद के पिता कपड़े का कारोबार करते हैं। उन्होंने मेडिकल स्टोर का संचालन भी किया है। 2001 में वो कटिहार में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे। तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी के विधानमंडल दल (विधान परिषद और विधानसभा) का नेता चुना गया है। इसके अलावा बीजेपी के उप नेता के तौर पर रेणु देवी के नाम पर मुहर लगी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos