तथागत 6 साल की उम्र से ही गणित के बड़े सवाल बिना पेन और पेंसिल के ही आसानी से हल कर लेते थे। वह जब आठ साल के थे तब कक्षा 6 की परीक्षा देना चाहते थे। काफी अनुरोध पर स्कूल प्रशासन ने परीक्षा में बैठने की अनुमति दी। लेकिन, उनका रिजल्ट जारी नहीं हुआ। डरासल, स्कूल ऑथिरिटी ने बताया कि तथागत ने न सिर्फ क्लास में टॉप किया है बल्कि पूरे स्कूल में टॉप किया था। मगर, अंडर एज होने की वजह से उन्हें प्रमोट नहीं किया जा सकता था।