गाय और घोड़ा पालने का शौक रखते हैं तेज प्रताप, रखा है यह नाम, पिता लालू से सीखी है ये विधा

Published : Oct 13, 2020, 10:17 AM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 02:13 PM IST

पटना (Bihar) । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। बताते चले कि वो जितनी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा में नहीं रहते उससे कहीं ज्यादा अपने लुक और पूजा-पाठ को लेकर रहते हैं। उनका लुक मौसम के हिसाब से मानों बदलता रहता है। वो गाय और घोड़ा पालने का शौक रखते हैं। वे कहते हैं उन्होंने ये विधा पिता लालू यादव से सीखी है।  

PREV
16
गाय और घोड़ा पालने का शौक रखते हैं तेज प्रताप, रखा है यह नाम, पिता लालू से सीखी है ये विधा

तेज प्रताप यादव का जन्म 18 अप्रैल 1988 को हुआ था। बीएन कॉलेज पटना से वे 12वीं तक पढ़ाई करने बाद बिजनेस में हाथ आजमा रहे थे। लेकिन, साल 2015 के विधानसभा में मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव के कहने पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते।

26

जेडीयू,आरजेडी और आरजेडी के महागठबंधन से बनी सरकार में तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। उन्होंने 12 मई 2018 को ऐश्वर्या राय से शादी की थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय विधायक हैं। इसी साल कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी है। फिलहाल, मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
(फाइल फोटो)

36

तेज प्रताप को गाय पालने के साथ ही घुड़सवारी और घोड़ा पालने का भी शौक है। उन्होंने अपने घोड़े का नाम भी महाराणा प्रताप के घोड़े के नाम पर चेतक ही रखा है और वे अपनी गाय सुरभि की तरह उसकी भी पूरी देखभाल खुद किया करते हैं।

 (फाइल फोटो)

46

तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो अपने ट्टिटर और इंस्ट्राग्राम पेज पर खुद नये-नये लुक में अपनी फोटो शेयर करते हैं। 

 (फाइल फोटो)

56

गूगल पर भी उनके राजनीतिक फोटो से ज्यादा अलग-अलग लुक की तस्वीरें ज्यादा दिखती हैं, क्योंकि वह मौसम के हिसाब से अपने लुक बदलते देखे जाते हैं।

 (फाइल फोटो)

66

हसनपुर से इस बार विधानसभा लड़ रहे तेज प्रताप ने अपने ट्टिटर के कवर फोटो को भी बदलकर महाभारत के युद्ध की तस्वीर लगाई है, जिसमें अर्जुन बीच में दिखाई दे रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोग इस तस्वीर को तेजस्वी से जोड़कर देख रहे हैं।
 (फाइल फोटो)

Recommended Stories