खुद नहीं अपने करीबी को विधायक बनाना चाहती है बाहुबली शाहबुद्दीन की पत्नी, चुनाव लड़ने से किया इनकार

Published : Oct 12, 2020, 05:54 PM IST

पटना (Bihar) । सिवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hina Shahab) ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्हे आरजेडी ने सिवान जिले की रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्‍ताव दिया था। हालांकि खबर है कि उन्होंने इनकार के बाद यह टिकट अपने करीबी हरिशंकर यादव (Harishankar Yadav ) को फिर से दिलवा दिया है। पिछली बार भी हिना ने हरिशंकर को ही चुनाव लड़ाया और जिताया था। बता दें कि पति के उम्रकैद की सजा मिलने और निर्वाचन आयोग से रोक लगाए जाने के बाद वो तीन बार चुनाव लड़ चुकी है, मगर हर बार हार जाती हैं। 

PREV
15
खुद नहीं अपने करीबी को विधायक बनाना चाहती है बाहुबली शाहबुद्दीन की पत्नी, चुनाव लड़ने से किया इनकार

मोहम्मद शहाबुद्दीन एक समय अपराध की दुनिया का बड़ा नाम था। आज भी उनकी गिनती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों में होती है, जो चर्चित तेजाब कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। वह दो बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके हैं। 

25

निर्वाचन आयोग ने शहाबुद्दीन के चुनाव लड़ने की रोक लगा दिया है। ऐसे में आरजेडी उनकी पत्नी हिना शहाब को हर बार चुनाव में टिकट देती है। लेकिन, वो कभी जीत नहीं पाई। बता दें कि राजद ने 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को सिवान से टिकट दिया था। लेकिन, वह निर्दल चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश यादव से करीब 60 हजार वोटों से हार गई थी।

35

साल 2014 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में एक बार फिर ओमप्रकाश यादव ने हीना शहाब को एक लाख से ज्यादा मतों से हरा दिया था। ये वही ओमप्रकाश यादव हैं जिन्हें कभी शहाबुद्दीन ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सरेआम पीटा था।

45

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी ने हिना शहाब को सिवान से टिकट दिया। लेकिन, वो बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह से हार गई थी। इसके बाद अब फिर आरजेडी ने उन्हें रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्‍ताव दिया था। लेकिन, उन्होंने इस बार अपने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए यह टिकट अपने करीबी हरिशंकर यादव को फिर से दिलवा दिया। 

55

बताते चले कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का निधन पिछले महीने हो गया था। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद पेरोल पर बाहर आने का पूर्व सांसद ने काफी प्रयास किया। लेकिन, उन्हें क्रिया-कर्म में शामिल होने तक की अनुमति नहीं मिली थी। वहीं, माना जा रहा है कि अब वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories