निर्वाचन आयोग ने शहाबुद्दीन के चुनाव लड़ने की रोक लगा दिया है। ऐसे में आरजेडी उनकी पत्नी हिना शहाब को हर बार चुनाव में टिकट देती है। लेकिन, वो कभी जीत नहीं पाई। बता दें कि राजद ने 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को सिवान से टिकट दिया था। लेकिन, वह निर्दल चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश यादव से करीब 60 हजार वोटों से हार गई थी।