अटल जी के दौर में बिहार BJP का चेहरा थे ये दो तेजतर्रार नेता, अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं नाम

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पार्टी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) का नाम नहीं है। जबकि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार में ये दोनों नेता तेजतर्रार माने जाते थे और उनकी डिमांड भी खूब होती थी। ऐसे में इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन, सच्चाई सामने आ रही है कि इन दिनों ये पार्टी के दूसरे कामों में लगाए गए हैं, जिसका संकेत बिहार बीजेपी के ट्टीट से भी होता है, जिसमें कहा गया है कि सूची चुनाव के चरण व कार्यक्रम के हिसाब से अपडेट होती है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 9:14 AM IST

15
अटल जी के दौर में बिहार BJP का चेहरा थे ये दो तेजतर्रार नेता, अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं नाम

बताते चले कि एक दिन पहले भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। जिसमें छपरा से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, बिहार में भाजपा का मुस्लिम चेहरा सैय्यद शाहनवाज हुसैन का नाम सूची में नहीं था। पार्टी के नेताओं के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ कि इन दोनों नेताओं को स्टार प्रचारक की सूची से अलग किया गया है। 
(फाइल फोटो)

25

इस सूची में 2014 में बीजेपी में शामिल होने वाले औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह या केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह का नाम है, जबकि 1996 में भाजपा के टिकट पर पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए राजीव प्रताप रूडी का नाम नहीं है। 
(फोटो में राजीव प्रताप रूडी)

35

राजनीतिक के जानकार यह भी तर्क देखे नजर आ रहे हैं कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और रूडी कम पसंद करता है। वहीं, पार्टी के नेताओं का कहना है कि ऐसा नहीं है, क्योंकि अभी दोनों नेताओं को पार्टी की दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है ये सूची अभी तक की फीडबैक के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें राजपूत बहुल इलाके से योगी आदित्यनाथ या केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मांग अधिक थी।

(फोटो में शहवाज हुसैन)

45

बीजेपी शहनवाज का काम अपने सहयोगी दल जेडीयू और नीतीश कुमार से ही करा लेना चाहती है। इसके लिए जेडीयू ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में सात मुस्लिम नेताओं को जगह दी है। वहीं, सीएम नीतीश की भी मुस्लिम वोटरों में पैठ है। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर इनके नाम दूसरे या तीसरे चरण के प्रचार के दौरान शामिल किए जा सकते हैं।
 

55

बीजेपी ने भी ट्विटर के माध्यम से कहा कि है मीडिया में शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूड़ी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होने की खबरें हैं। स्पष्ट हो कि यह एक सूची है। भारतीय जनता पार्टी के अनुसार स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव के चरण व कार्यक्रम के हिसाब से अपडेट होती है। ऐसे में बिना जाने-समझे ऐसी भ्रामक खबरों से बचना चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos