तेजप्रताप के बयान, उनकी गतिविधियां कई बार पार्टी के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। हाल ही में पार्टी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। एक तरफ लालू, इस्तीफा दे चुके रघुवंश को मनाने की कोशिश कर रहे थे, तेजस्वी भी दिल्ली पहुंचकर रघुवंश से मिल रहे थे। दूसरी तरफ तेजप्रताप उनकी तुलना लोटे के पानी से कर दी। उन्होंने कह दिया कि समुद्र (आरजेडी) से एक लोटा पानी (रघुवंश) चले जाने से समुद्र को कोई नुकसान नहीं होता है।