पटना (Bihar) । आइंस्टीन (Einstein) के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashistha Narayan Singh) की कहानी दुनिया के महान गणितज्ञ जॉन नैश (John Nash) से मिलती-जुलती है। काफी हद तक दोनों का सफर एक जैसा लगता है। लेकिन, जहां नैश के काम को दुनिया ने जाना और नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया, वहीं बिहार के वशिष्ठ नारायण सिंह के हिस्से गुमनामी रही।