हुलास पांडे पर लगे आपराधिक आरोपों की बात की जाए तो लिस्ट बहुत छोटी पड़ जाएगी। इनके ऊपर हत्या की कोशिश, हत्या की धमकी, रंगदारी, वसूली के साथ अवैध हथियारों की तस्करी तक के आरोप हैं। बावजूद एलजेपी मेन उन्हें अहम पद दिया गया है और पार्टी के संसदीय दल में भी शामिल हैं।