बिहार में ऐसे भी हैं नेता, पत्नी नीतीश सरकार में मंत्री तो पति लालू प्रसाद के साथ

पटना (Bihar) । बिहार में जोड़तोड़ की राजनीति चरम पर है। इस समय सियासत में अजब-गजब रंग भी देखने को मिल रहे हैं। पत्नी नीतीश सरकार में मंत्री है तो बाहुबली पति लालू प्रसाद यादव की राजद में। जी हां हम बात कर रहे हैं कि नीतीश सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती और उनके पति अवधेश मंडल की, जो एक-दूसरे विरोधी दल के साथ निष्ठावान बनें हुए हैं। इतना ही नहीं पति की हर बात मानने वाली पत्नी ने नीतीश सरकार का ही साथ देने की बात कर रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 2:01 AM IST / Updated: Sep 01 2020, 07:39 AM IST
16
बिहार में ऐसे भी हैं नेता, पत्नी नीतीश सरकार में मंत्री तो पति  लालू प्रसाद के साथ


बीमा भारती इंटर तक पढ़ाई की है। वह कई बार रुपौली से विधायक और सूबे की कई बार मंत्री बनीं। इस समय भी रूपौली से विधायक हैं और नीतीश मंत्रिमंडल में गन्ना मंत्री हैं।उनके पति अवधेश मंडल पर कई अपराधिक मामले दर्ज है।

26


सियासी गलियारे में खबर है कि नीतीश सरकार की मंत्री बीमा भारती पर आरजेडी डोरे डाल रही है। इस बात की पुष्टि खुद मंत्री के पति अवधेश मंडल ने की है। वे कहते हैं बीमा से संपर्क साधा गया। लेकिन, वो जेडीयू छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

36


अवधेश मंडल ने कहा कि मैं अब जेडीयू के साथ नहीं रहूंगा, क्योंकि जब-जब चुनाव रहता है तब-तब नीतीश कुमार उनका यूज कर लेते हैं। लेकिन, जब बात टिकट देने की आती है, तब ठेंगा दिखा दिया जाता है।
 

46

अवधेश मंडल ने कहा है कि मेरे बारे में ये प्रचार किया जाता है कि मैं बाहुबली हूं। लेकिन, जब मदद लेने की बारी आती है, तो ये सब बातें मायने नहीं रखती हैं। क्या जेडीयू में दूसरे बाहुबली नहीं है और उन पर क्यों सवाल नहीं खड़े किए जाते हैं।

56


नीतीश सरकार में मंत्री बीमा भारती ने कहा कि वो पूरी मजबूती से नीतीश कुमार के साथ हैं और जेडीयू के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी। अब उनके पति क्या करते हैं इस पर वो ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगी। हालांकि उन्‍होंने कहा कि क्या इसके पहले पति पत्नी दूसरे पार्टी से चुनाव नहीं लड़ चुके हैं।

66


बिहार के कोशी इलाके में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का अच्छा दबदबा है और इसका फायदा हर पार्टी उठाती आई है। कल तक जेडीयू ने फायदा उठाया था और आज लालू प्रसाद यादव की आरजेडी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos