बिहार चुनाव के युवा सितारे, तेजस्वी-चिराग के बाद कन्हैया पर रहेगी नजर,तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या भी बड़ा चेहरा

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में इस बार पुराने दिग्‍गजों के बीच युवा चेहरों पर भी नजरें टिकी हुई है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने बनान को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन, चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की भी बिहार की राजनीति में इंट्री होने की खबरें आ रही हैं। बता दें कि पहले ही इंट्री लेने वाली पुष्‍पम प्रिया चौधरी  (Pushpam Priya Chaudhary) भी चर्चा में हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 7:15 AM IST / Updated: Sep 27 2020, 12:50 PM IST

15
बिहार चुनाव के युवा सितारे, तेजस्वी-चिराग के बाद कन्हैया पर रहेगी नजर,तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या भी बड़ा चेहरा

इस बार चुनाव में आरजेडी और रांची केंद्रीय जेल में बंद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के छोटे और उपमुख्यमंत्री रह चुके बेटे तेजस्वी यादव पर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में ही आरजेडी चुनावी समर में उतरी हैं। बता दें कि तेजस्वी को न सिर्फ लालू प्रसाद यादव का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, बल्कि महागठबंधन की ओर से सीएम पद का दावेदार बताया गया है।

25

बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय अब आरजेडी छोड़ कर जनता दल यूनाइटेड में हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी बेटी ऐश्‍वर्या राय अपने पति तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनावी रण में उतर सकती हैं। जिसका संकेत उन्होंने दे दिया है। बबा दें कि ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप यादव में तलाक का केस कर रहा है। 
(फाइल फोटो)

35

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव को तेजस्वी यादव का चुनावी जंग का सारथी माना जा रहा है। लेकिन, महुआ सीट पर उनका काफी विरोध हो रहा है। इस वजह से दूसरी बार विधानसभा के लिए उनकी राह आसान नजर नहीं आ रही है। ऐश्वर्या प्रकरण के बाद तो ये काफी मुश्किल भी माना जा रहा है। हालांकि वो अब हसनपुर से लड़ने जा रहे हैं।

(फाइल फोटो)
 


 

45


इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में पुष्पम प्रिया चौधरी का नाम अलग ही है। उन्होंने अपनी पार्टी 'प्लूरल्स' बना कर पूरे बिहार में उम्‍मीदवार उतारने की घोषणा कर रखी है। पुष्पम खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित कर चर्चा में हैं। वे जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं।

55

साल 2014 में लोकसभा चुनाव जीत कर राजनीतिक पारी शुरू करने वाले चिराग 2019 में दूसरी बार भी सांसद बने हैं। वे एलजेपी के अध्‍यक्ष व पार्टी के संस्‍थापक राम विलास पासवान के उत्‍तराधिकारी हैं। पिता की बीमारी के कारण विधानसभा चुनाव में एलजेपी की पूरी जिम्‍मेदारी चिराग पासवान के ही कंधों पर है, जो सीट शेयरिंग पर एनडीए में नाराज चल रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos