इस बार चुनाव में आरजेडी और रांची केंद्रीय जेल में बंद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के छोटे और उपमुख्यमंत्री रह चुके बेटे तेजस्वी यादव पर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में ही आरजेडी चुनावी समर में उतरी हैं। बता दें कि तेजस्वी को न सिर्फ लालू प्रसाद यादव का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, बल्कि महागठबंधन की ओर से सीएम पद का दावेदार बताया गया है।