कार में रखकर मुंबई ले जा रहे थे 52 पैकेट चरस, पकड़े जाने पर सामने आ रहा बॉलीवुड का कनेक्शन

मोतिहारी (Bihar) । नेपाल (Nepal) से मुंबई जा रहे 25 किलो चरस को बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) में पकड़ लिया गया है। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है। इस दौरान कार में सवार चार लोगों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी नवीन चंद्र झा (SP Naveen Chandra Jha) ने बरामद चरस के बॉलीबुड कनेक्शन (Bollywood Connection) को लेकर भी संदेह जताया है। जिसकी जांच भी की जा रही है। जांच में ये बात सामने आई है कि दो बार चरस की बड़ी खे मुंबई (Mumbai)आरोपी पहुंचा चुके थे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 3:47 AM IST
15
कार में रखकर मुंबई ले जा रहे थे 52 पैकेट  चरस, पकड़े जाने पर सामने आ रहा बॉलीवुड का कनेक्शन


एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर टॉल प्लाजा पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक गाड़ी में से 52 पकैट में रखा 25 किलो ग्राम चरस बरामद हुआ। 
 

25


एसपी ने बताया कि कार से महाराष्ट्र के निवासी उस्मान सफी और विजय वंशी पर्षद को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानेदेही पर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

35


एसपी ने बताया कि चरस को नेपाल से रक्सौल के रास्ते मुम्बई भेज जा रहा था। ऐसे में इसके मुम्बई और बॉलीवुड के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। 
 

45


गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि इसके पहले भी दो बार चरस के इतने ही बड़े खेप को मुम्बई पहुंचा चुके हैं। गिरफ्तार तस्करों की निशानेदेही पर पुलिस ने पांच अन्य तस्करों को धर दबोचा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
 

(प्रतीकात्मक फोटो)

55


एसपी ने बताया कि मुम्बई के बॉलीवुड से भी इनके कनेक्शन के तार मिले हैं, जिस पर पुलिस सघनता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही चरस की इस खेप के बॉलीवुड कनेक्शन बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos