भागलपुर (बिहार). तिरंगे की खातिर सेना के जवान अपनी प्राणों की आहुति तक दे देते हैं। क्योंकि उनके लिए देश की आन, बान और शान है तिरंगा। लेकिन बिहार के भागलपुर से ऐसी खबर सामने आई है, जहां हर भारतीय को गर्व होगा। यहां के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कंधे तक भरे बाढ़ के पानी में उतर तिरंगा फहराया। उनके उत्साह में कोई कमी नहीं थी, यह जिंदादिली देख उन्हें हर कोई सलाम कर रहा है। देखिए दिल खुश कर देने वाली तस्वीरें...
दरअसल, इन दिनों बिहार के अधिकतर जिले बाढ़ में डूबे हुए हैं। सैंकड़ों गांव खाली हो चुके हैं तो हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी भागलपुर जिले के रसीदपुर दियारा गांव के बुजुर्ग और युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए अपनी जान तक दांप पर लगा दी।
24
बता दें कि रसीदपुर दियारा गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी में जलमग्न हो चुका है। यहां के अधिकतर घरों में पानी भर चुका है। अब लोगों के सामने संकट था कि वह आखिर कैसे अपने गांव के स्कूल में झंडा फरहाएं। क्योंकि चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। लेकिन वह भारत माता के जयकारों के साथ पानी में उतरे और तिरंगा फहरा दिया।
34
मुंगेर के हेमजापुर गांव भी पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। गांव के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ आ रहा है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोग घरों से बाहर निकले और कमर तक पानी में घुस झंडाहोरण किया गया।
44
ऐसी ही दिल खुश कर देने वाी एक तस्वीर खगड़िया जिले से सामने आई है। जहां रामपुर गांव के स्कूल में ग्रामीणों और स्कूल के टीचरों ने कंधे तक पानी में खड़े होकर झंड़ा फहराया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।