जाके राखो साइयां...,गाड़ी से लौट रहे 9 लोगों की हादसे में हो गई दर्दनाक मौत, पर यूं बच गई जान बच्चे की जान

Published : Jun 16, 2020, 04:08 PM IST

गया (Bihar) ।  आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, हादसे के दूसरे दिन एक दिल दहला देने वाली तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें लाशों की ढेर में एक बच्चों एक शव से लिपटकर रो रहा है। इतना ही नहीं जिंदगी बचाने की गुहार लगा रहा ये बच्चा जिस आटों में सवार था वो पूरी तरह से चिपक गई थी और वह उसी में फंस गया था। हालांकि ये मासूम खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 

PREV
15
जाके राखो साइयां...,गाड़ी से लौट रहे 9 लोगों की हादसे में हो गई दर्दनाक मौत, पर यूं बच गई जान बच्चे की जान


तिलक समारोह के समाप्त होने के बाद दो ऑटो से लोग अपने घर को लौट रहे थे। इसी बीच सरिया लदे ट्रक ने विशुनबिगहा जीटी रोड के समीप दोनों ऑटो को अपने चपेटे में ले लिया। ट्रक ने पहले एक ऑटो में टक्कर मारी। फिर भागने के दौरान दूसरे ऑटो में भी टक्कर मार दी। 

25


इस हादसे के कारण एक आटो तो जमीन से ही मानों चिपक गया। जिसमें लाशों के साथ जिंदा लोग भी फंसे रहे। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह से बाहर निकाला था। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

35


हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। ये सभी लोग गया जिले के रेगनिया गांव के रहने वाले थे। 
 

45


इस हादसे की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, क्योंकि शवों के ढेर में एक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रहा। 

55


दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सभी शवों वो उनके परिजनों को सौंप दिया। साथ ही ट्रक और दोनों ऑटो को कब्जे में ले लिया। 
 

Recommended Stories