एक्टर अक्षत उत्कर्ष केस में नया खुलासाःशादी का दबाव बना रही एक्ट्रेस ने कराई थी हत्या,पिता ने सुनाई ये कहानी

Published : Oct 02, 2020, 09:01 AM ISTUpdated : Oct 02, 2020, 11:31 AM IST

मुजफ्फरपुर (Bihar) । भोजपुरी फिल्म एक्टर अक्षत उत्कर्ष (Actor Akshat Utkarsh) की मुंबई ( Mumbai) में हुई संदिग्ध हाल में मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। मृत एक्टर के पिता ने मुजफ्फरपुर थाने (Muzaffarpur Police Station) में तहरीर देकर हत्या (Murder) किए जाने का आरोप लगाया है। पिता के मुताबिक एक्ट्रेट स्नेहा चौहान (Actress Sneha Chauhan) भी रूम पार्टनर थी, जो शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन, बेटे के तैयार न होने पर उसकी हत्या करा दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता पिता की तहरीर को लेकर जांच करने की बात कह रही है। बता दें कि ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood actor Sushant Singh Rajput) की मुंबई में संदिग्ध हाल में मौत हुई थी, जिसकी जांच में बड़े-बड़े हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं।   

PREV
15
एक्टर अक्षत उत्कर्ष  केस में नया खुलासाःशादी का दबाव बना रही  एक्ट्रेस ने कराई थी हत्या,पिता ने सुनाई ये कहानी

बताते चले कि एक्टर अक्षत उत्कर्ष की मौत को अभी तक मुंबई पुलिस आत्महत्या बता रही है। लेकिन, उनके पिता राजू चौधरी इस बात को मानने को तैयार नहीं है।
 

25

एक्टर के पिता  राजू चौधरी का आरोप है कि अक्षत के साथ उसके फ्लैट में रहने वाली कलाकार स्नेहा चौहान ने उनके बेटे की हत्या कराई है।
 

35

मुजफ्फरपुर थाने में दिए गए तहरीर के मुताबिक राजू चौहान ने आरोप लगाया है कि स्नेहा अक्षत पर अपनी बहन के माध्यम से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, जबकि उसने इनकार कर दिया था। साथ ही यह भी कहा कि वो अपने माता-पिता की मर्जी से शादी करेगा, जिसकी बौखलाहट में स्नेहा ने उसकी हत्या करवा दी।
 

45

पिता ने कहा है कि 27 सितंबर की रात अक्षत ने करीब 9:00 बजे उन्हें फोन किया था। वो उस समय डरा हुआ लग रहा था। लेकिन, अचानक उसने फोन काट दिया, फिर फोन रिसीव नहीं किया।
 

55

पीड़ित पिता के मुताबिक बाद में स्नेहा चौहान ने ही उसके फुफेरे भाई को बताया कि अक्षत ने आत्महत्या कर ली है। इस पूरे मामले में साजिश का आरोप लगाते हुए अक्षत के पिता ने मामले की गहन जांच की मांग की है। फिलहाल नगर डीएसपी रामनरेश ने कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

Recommended Stories