आशिक को सुनाई पति-पत्नी की पूरी स्टोरी
एक दिन रिंकी ने अपने अनजान आशिक को पति से झगड़े की बात कही, उसे पति की इस बुरी आदत के बारे में बताया तो बोल बैठा ऐसे पति को जीने का कोई हक नहीं, उसका मर जाना ही अच्छा है। जिसपर रिंकी ने उसे ये कह कर उकसाया था कि क्या तुम उसको मार सकते है?, जो 5 अक्टूबर 2020 की रात हकीकत में बदल गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)