दरअसल, सोमवार सुबह BSF जवान राहुल कुमार सिंह (30) की सैन्य सम्मान के साथ एकमा के मांझी में सरयू नदी के डुमाईगढ़ घाट अंतिम यात्रा निकली गई। जिसमें भोला भैया अमर रहें, शहीद जवान अमर रहे, राहुल अमर रहे, जय हिंद, भारत माता की जय, वंदे मातरम...के नारे लगाए जा रहे थे। जिसके बाद बूढ़े पिता भृगुनाथ सिंह ने कांपते हाथों से अपने बड़े बेटे राहुल की चिता को मुखाग्नि दी। जहां जवान का पार्थिव शरीर पंचत्व में विलीन हो गया।