फूंक दिया थाना, थानेदार को भी नहीं छोड़ा...10 फोटो में देखें बिहार के दानापुर स्टेशन पर उपद्रवियों का तांडव

Published : Jun 17, 2022, 05:24 PM ISTUpdated : Jun 17, 2022, 05:25 PM IST

पटना. बिहार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंसा के कारण अब बवाल बेकाबू होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों (Agneepath Protest) ने शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में जमकर तोड़फोड़ की। वहीं, दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने दानापुर रेलवे स्टेशन (danapur railway station) पर आगजननी के साथ-साथ जमकर उत्पात मचाया। दानापुर रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों की पहुंची भीड़ ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने थाने में घुसकर भी तोड़फोड़ करते हुए बहुत नुकसान किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई। उपद्रवियों ने एटीवीएम मशीन, वाटर रिसाइकल मशीन, पूछताछ काउंटर के कंप्यूटर और सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया। आइए देखते हैं प्रदर्शनकारियों मे थाने में किस तरह से तोड़फोड़ की।  

PREV
110
फूंक दिया थाना, थानेदार को भी नहीं छोड़ा...10 फोटो में देखें बिहार के दानापुर स्टेशन पर उपद्रवियों का तांडव

प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की सुबह दानापुर रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। रेलवे सुरक्षा चौकी पर हमला के बाद मुआयना करते पुलिसकर्मी। 

210

दानापुर रेलवे पुलिस चौकी पर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड की। थाने में लगी टीवी को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। 

310

जानकारी के अनुसार, करीब 100 की भीड़ में उपद्रवी स्टेशन पहुंचे और वहां थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। 

410

उपद्रवियों ने पुलिस के साथ झड़प भी की। उपद्रवियों की इस झड़प में एक पुलिसकर्मी को चोटें भी आई हैं। अपनी चोट दिखता पुलिसकर्मी। 

510

थाने के बाहर रखे सामान को भी उपद्रवियों ने नहीं छोड़ा। प्रदर्शन करने वालों ने थाने में रखी कुर्सियों और टेबल को तोड़ दिया। 

610

थाने के अंदर रखें कम्प्यूटर सिस्टम को भी तोड़ दिया गया है। दानापुर रेलवे स्टेशन में हिंसा के बाद कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। 

710

थाने के बाहर खड़ी गाड़ी को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। 

810

रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। बिहार के कई रेलवे स्टेशनों में उपद्रवियों ने आगजनी की। 

910

दानापुर रेलवे पुलिस सुरक्षा के ऑफिस के बाहर की गई तोड़फोड़। उपद्रवियों ने यहां रखे गमले भी तोड़ दिए हैं। 

1010

ट्रेनों के संचालन को प्रभावित करने के लिए उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक में मोटरसाइकिल फेंक कर उसे आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में हिंसा की 30 लेटेस्ट तस्वीरः बड़ा सवाल- देश जलाकर ये कौन सा हक मांग रहे युवा?

Recommended Stories