पटना. बाढ़ ने बिहार को कई साल पीछे धकेल दिया है। कई सालों बाद लोगों को बाढ़ ने खून के आंसू रुला दिए। पटना में तो 102 साल बाद बाढ़ का ऐसा भयानक मंजर देखने को मिला। बाढ़ के दौरान की जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर हर कोई हिल गया। शायद इन्हीं तस्वीरों ने अक्षय कुमार को भी भावुक कर दिया। अक्षय कुमार ने पीड़ितों की जिंदगी में फिर से खुशियां लौटाने के मकसद से 1 करोड़ रुपए दान किए हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, अक्षय कुमार ने यह राशि उन परिवारों की मदद के लिए दी है, जो बाढ़ में अपना सबकुछ खो चुके हैं। अक्षय कुमार ने 25 परिवारों को छठ पूजा के लिए 4-4 लाख रुपए भी दिए हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के आगे कोई कुछ नहीं कर सकता। लेकिन उन्हें खुशी है कि वे बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ कर पा रहे हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि बहुत कुछ तो नहीं कर सकते, लेकिन बाढ़ में अपना सबकुछ गंवा चुके लोगों की जिंदगी को फिर से खड़ा करने के लिए थोड़-बहुत भी कर सके, तो खुशी हुई।