पत्नी अकेली-बच्चे बीमार, घर में राशन भी नहीं था; फौजी ने DSP को एक फोन किया और फिर...

बक्सर। लॉकडाउन की वजह से जहां पूरे देश में लोग घरों में कैद है वहीं उनके सामने अब घर में राशन-पानी खत्म होने की समस्या से लड़ने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन ने घर तक राशन पहुंचाने की जो योजना बनाई है, उसका लाभ एक आर्मी जवान को मिला और महज 19 मिनट में जवान के घर जरूरत का सामान पहुंचा दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 2:43 PM / Updated: Mar 29 2020, 04:30 PM IST
16
पत्नी अकेली-बच्चे बीमार, घर में राशन भी नहीं था; फौजी ने DSP को एक फोन किया और फिर...
राष्ट्र की सेवा में लगे जवान को सलाम करते हुए कोरोना वारियर्स ने उनके घर पहुंचाए राशन के पैसे नहीं लिए और उन्हें जरूरत पड़ने पर मदद करने का आश्वासन भी दिया।
26
शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उत्तराखंड में तैनात आर्मी के जवान लालबाबू ठाकुर ने डीएसपी को फोन कर बताया कि मेरी पत्नी अकेली है और घर में मेरा बच्चा भी बीमार है। घर में खाने को राशन भी नहीं है।  (फाइल फोटो)
36
फौजी की कॉल के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह और कोरोना वारियर्स की टीम को फौजी की पत्नी प्रतिमा ठाकुर के घर 50 किलो आटा पहुंचाने को कहा।  (फाइल फोटो)
46
कोरोना वारियर्स ने एसडीपीओ का निर्देश मिलने के 19 मिनट के अंदर ही आर्मी जवान के घर राशन पहुंचा दिया। राशन मिलने के बाद आर्मी जवान ने एसडीपीओ को फोन किया और आभार जताया।  (फाइल फोटो)
56
एसडीपीओ ने आर्मी जवान को भरोसा दिया कि यहां किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो वे उन्हें बेहिचक फोन कर सकते हैं। उधर आटा पहुंचने आए कोरोना वारियर्स को जब आर्मी जवान की पत्नी ने पैसा देना चाहा तो उन्होंने लेने से मना कर दिया।  (फाइल फोटो)
66
स्थानीय प्रशासन के इस काम से फौजी जवान के साथ-साथ उसके परिजन काफी खुश दिखे। बिहार सरकार ने लॉकडाउन की वजह से कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।  (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos