पीड़ित की मरीज देखते ही डॉक्टरों के उड़ गए होश
ऑपरेशन टीम के मुख्य डॉक्टर सर्जन डॉ महमुदुल हसन ने बताया कि जब युवक की जब युवक के पेट में दर्द होने के बाद अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट देखी तो हमारे होश उड़ गए। क्योंकि उसके पेट में कांच का गिलास पड़ा था। शुरूआत में समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह गिलास कैसे बाहर निकाला जाए। शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिए कोशिश की, लेकिन इसमें हम कामयाब नहीं हुए। फिर आखिर में ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकाला गया। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर है। क्योंकि गिलास उसके मलाशय में फंस गया था। सर्जरी के बाद मलाशय को भी ठीक कर दिया गया है।