44 साल बाद साथ दिखीं चिराग पासवान की दोनों मां, जो पिता नहीं कर पाए बेटे ने कर दिया, तस्वीरों में देखिए वो पल

Published : Feb 19, 2022, 10:23 AM ISTUpdated : Feb 19, 2022, 10:24 AM IST

पटना (बिहार). जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सांसद चिराग पासवान (chirag paswan) के लिए शुक्रवार का दिन बेहद  महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि इस दिन उनकी दोनों मां रीना पासवान और  बड़ी मां राजकुमारी देवी के बीच 44 साल बाद मुलाकात हुई। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरो को गले भी लगाया। यह इमोशनल मूवमेंट देख चिराग ही नहीं वहां पर मौजूद परिवार के अन्य लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए। देखिए इस अद्भुत नजारे की तस्वीरें...

PREV
15
44 साल बाद साथ दिखीं चिराग पासवान की दोनों मां, जो पिता नहीं कर पाए बेटे ने कर दिया, तस्वीरों में देखिए वो पल

दरअसल, सांसद चिराग पासवान शुक्रवार शाम  अपनी मां रीना पासवान एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बड़ी मां से मिलने खगड़िया जिले का शहरबन्नी गांव पहुंचे हुए थे। इस दौरान कई सालों बाद परिवार को एक देख गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लंबे समय बाद इस स्नेहपूर्ण मुलाकात को जिसने भी देखा वह भाव विभोर हो गया। 

25

इस भावुक पल को देखने वाले लोगों ने कहा जो काम लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान नहीं कर पाए वह उनके बेटे चिराग ने कर दिखाया। क्योंकि सालों बाद रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी और दूसरी पत्नी रीना पासवान मिलीं। इतना ही नहीं राम विलास पासवाक की मौत के वक्त भी दोनों एक साथ दिखाई नहीं दी थीं।

35

लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि जब चिराग पासवान ने अपनी दोनों मांओं से एक साथ आशीर्वाद लिया है। दोनों माताओं ने चिराग को जी भरकर आशीष भी दिया और खूब दुलार किया। दिवंगत पासवान की दोनों पत्नियां एक साथ मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों के मिलन की यह घड़ी बहुत ही अद्भुत थी।  
 

45

बता दें कि बीते दिनों से चिराग का अपने चाचा पशुपति पारस के साथ रिश्ते खराब चल रहे हैं। दोनों के बीच राजनीतिक लड़ाई चल रही है। ऐसे में चिराग पासवान अपने पूरे परिवार को एकजुट करने में लगे हैं। उनकी इस पहल से चारों तरफ तारीफ भी हो रही है।. चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज भी इन दिनों परिवार मुलाकात करने में लगे हुए हैं।

55

दोनों मां की मुलाकात और परिवार से मिलने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा-कांग्रेस ने बिहारियों का अपमान किया है। जबकि भारत के लोगों को देश के किसी भी कोने में आने-जाने की आजादी है। फिर भी चन्नी बिहार के लोगों का अपमान कर रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश पर हमला बोला।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories