बता दें कि बिहार में जुगाड़ से कार को हैलिकॉप्टर बनाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। तीन साल पहले ऐसी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जहां एक कार को हैलिकॉप्टर बनाया था। इस शख्स का नाम मिथिलेश कुमार है जो कि छपरा के रहने वाले हैं। उनका बचपन से सपना था कि वह एक पायलट बनें, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वह पायलट नहीं बन पाए। तो ऐसे में उन्होंने इस प्रोजेक्ट में 7 लाख रुपये खर्च नैनो कार को मॉडीफाई करके एक शानदार हैलिकॉप्टर बनाया।