बता दें कि सकिबुल गनी ने 2015 में अंडर-14, 2016-17 में अंडर-19 और 2017 व 18 में बिहार अंडर-23 के अलावा 2019 व 2021 के विजय हजारे सीनियर ट्रॉफी, 2020 में चेन्नई और 2021 में दिल्ली में आयोजित आयोजित मुश्ताक अली (20-20) व विजय हजारे(50-50) ट्रॉफी में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।
सकीबुल के क्रिकेट बनने की कहानी कुछ यूं है कि जब उसका भाई 2009 में अंडर 19 खेलने के लिए प्लाइ से गया था। जिसे सकीबुल पटना एयरपोर्ट छोड़ने गया तो उसने भाई को प्लाइट में बैठ देखा तो ठान लिया था कि अब वह भी एक क्रिकेटर ही बनेगा।