पटना (Bihar) । बिहार में राजनीतिक हलचल हो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सालों का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। साधु यादव बिहार की सियासी गलियारे के ऐसे पुराने खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से लालू और राबाड़ी देवी की खूब आलोचना हो चुकी है। हालांकि समय के साथ उनके रिश्ते अपनी बहन और जीजा के साथ खराब हो गए लेकिन राजनीति में उनकी चर्चा बनी रही। दरअसल, लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन के दौरान साधु यादव का खूब बोलबाला था। उनका कोई विरोध नहीं करता था। उनकी मनमानियों पर खूब विवाद हुए। प्रकाश झा ने एक फिल्म बनाई और उसमें मुख्य विलेन का नाम साधु यादव था। बिहार के जंगलराज को बयान करने वाली इस फिल्म पर भी खूब विवाद हुआ। साधु समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। बहुत से किस्से हैं उनके। लेकिन जब तक आरजेडी की सत्ता रही कोई साधु यादव का कुछ न बिगाड़ सका। बाद में बहन और जीजा ने मनमाफिक टिकट नहीं दी तो नाराज साधु को निष्कासित कर दिया गया। तब से साधु बिहार में कई पार्टियां बदल चुके हैं। 2019 में उन्होंने लोकसभा का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा और हार गए। आइए जानते हैं वो आजकल कहां हैं और लालू परिवार से उनके रिश्ते कैसे हैं?